उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) गजेन्द्र सिंह सौन ने गुरुवार को हल्द्वानी विकासखंड के विभिन्न राजकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों की शैक्षणिक स्थिति, व्यवस्थाओं एवं पठन-पाठन की गुणवत्ता का गहन मूल्यांकन किया।
राजकीय हाईस्कूल नवाडखेड़ा में निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ने सभी कक्षा-कक्षों में जाकर विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया और शैक्षणिक स्तर की परख की। छात्रों द्वारा किताबी ज्ञान से संबंधित प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर उन्होंने शिक्षकों को पठन-पाठन में और अधिक गंभीरता से मेहनत करने के निर्देश दिए। विद्यालय में वर्तमान में 70 छात्र अध्ययनरत हैं।
निरीक्षण के अगले चरण में उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज दौलतपुर का भ्रमण किया, जहां 354 छात्र पंजीकृत हैं। यहां की शिक्षण गतिविधियों को देखा और शिक्षकों से संवाद किया। इसके बाद उन्होंने पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज, कुंवरपुर में व्यवस्थाओं की समीक्षा की। यहां 495 छात्र नामांकित हैं। विद्यालय की सुव्यवस्थित शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रधानाचार्य पंकज वेलवाल की सराहना की गई।
अपर निदेशक ने कहा कि विद्यालयों में पठन-पाठन को रुचिपूर्ण और प्रभावी बनाने के लिए नवाचारों को अपनाना जरूरी है। उन्होंने विद्यालय प्रशासन से अपेक्षा जताई कि वे शैक्षणिक सुधारों के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था में भी निरंतर सजगता बनाए रखें। इस निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।