हल्द्वानी में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने घर के बाथरूम में गला रेतकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही परिजन युवक को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय सृजल जोशी निवासी हीरानगर ने घर के बाथरूम में गला रेत दिया। इस हादसे से मृतक के परिवार में मातम छा गया है। सृजल के पिता राहुल जोशी आरएसएस से जुड़े हैं, जिसके कारण बीजेपी और आरएसएस के कई नेता अस्पताल पहुंचकर परिवार से संपर्क किया।
सूत्रों के मुताबिक, आत्महत्या से पहले सृजल ने इंटरनेट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने किसी बीमारी से पीड़ित होने का उल्लेख किया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की छानबीन जारी है।



Subscribe Our Channel











