इंदिरानगर में अब्दुल मतीन सिद्दीकी को मतदाताओं ने लिया हाथों-हाथ, मिला यह भरोसा

321
खबर शेयर करें -

 

सौरभ बजाज, हल्द्वानी

हल्द्वानी विधानसभा सीट से ओवैसी की पार्टी से प्रत्याशी अब्दुल मतीन सिद्दीकी का प्रचार-प्रसार जोरों पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा क्षेत्र की जनता ने ही उन्हें अपना सेवक बनाया है। यहां की जनता ने हमेशा से इतना प्यार दिया है कि इसी के दम पर पिछले कई चुनावों में उन्होंने कांग्रेस-भाजपा के दांत खट्टे कर दिए थे। इसी के चलते कांग्रेस की दिग्गज इंदिरा हिर्देश और उस वक्त मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें कांग्रेस में स्थान दिया। लेकिन उसके बाद कांग्रेस ने मेयर से लेकर विधायक चुनाव में अल्पसंख्यक समाज को कोई सम्मान नहीं दिया। इससे उनके कार्यकर्ता भी आहत हो रहे थे। उन्होंने उनके सम्मान में कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ने का कदम उठाया है।

हल्द्वानी सीट पर इंदिरानगर में वोट मांगते हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी

आज बनभूलपुरा में मतीन सिद्दीकी ने चुनाव प्रचार किया तो मतदाताओं ने हाथों हाथ लिया। मतीन ने कहा कि वह सदैव सभी के दुःख दर्द में खड़े रहे हैं। आगे भी ऐसे ही रहेगे। उन्होंने कहा कि उनको सभी का साथ और सहयोग मिल रहा है।

धयान रहे कि अब्दुल मतीन सिद्दीकी सपा से चुनाव लड़ चुके हैं। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। जहां मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे रखा था। अब उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।