न्यूज जंक्शन 24, लालकुआं।
नगर के मुख्य बाजार में स्थित पैथोलॉजी लैब में कार्यरत युवती ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया।जैसे ही सहकर्मियों को इस बारे में जानकारी मिली तो तत्काल युवती को 108 सेवा से हल्द्वानी हॉस्पिटल भेजा। जहां उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया।युवती की मौत की खबर के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग कंपाउंड में निवास करने वाली 27 वर्षीय कविता रविवार के दिन रोज की तरह लैब में काम कर रही थी अचानक शाम को उसने लैब में ही सल्फास खा लिया कोतवाली चौराहे के पास विश्वास पैथोलॉजी लैब मैं जब सहकर्मियों को इस बारे में जानकारी मिली तो उनके हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से युवती को हल्द्वानी हॉस्पिटल भेजा गया जहां सोमवार को युवती ने दम तोड़ दिया फिलहाल युवती के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है। वही युवती की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










