उत्तराखंड में मौसम की आंख मिचौली, इन जिलों में बारिश तो यहां गर्मी के आसार

15
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और ठंडक का माहौल है, जबकि मैदानी इलाकों में तपती धूप और उमस के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पहाड़ी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं।

देहरादून मौसम विभाग के अनुसार, 14 अप्रैल को प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा। दिन के समय आसमान मुख्यत: साफ रहेगा, लेकिन आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना है। मौसम विभाग ने 15 अप्रैल के लिए प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में गर्जन और आकाशीय बिजली की संभावना जताई है। इसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।

वहीं, मैदानी जिलों में गर्मी से राहत मिलने के आसार फिलहाल नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे लोग गर्मी से बेहाल हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अब पहाड़ी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं।

बीते कुछ दिनों में उत्तराखंड में अचानक मौसम में बदलाव आया था, जिससे पहाड़ी इलाकों के कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ था। वहीं, दूसरी ओर मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम में और बदलाव की संभावना बनी हुई है, और लोग राहत के लिए पर्वतीय इलाकों की ओर जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।