कोरोना और डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

11
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना और डेंगू संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। राजधानी देहरादून सबसे अधिक प्रभावित जिलों में शामिल है, जहां दोनों संक्रमणों के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दो दिनों में जिले में कोरोना संक्रमण के सात नए मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार को चार और बुधवार को तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए। राहत की बात यह है कि सभी संक्रमित स्थानीय निवासी हैं और सभी की हालत सामान्य बनी हुई है।

अब तक देहरादून जनपद में कुल 94 कोरोना मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 79 स्थानीय निवासी और 15 अन्य जिलों/राज्यों से जुड़े मरीज हैं। इनमें से 74 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके हैं। फिलहाल 5 एक्टिव केस हैं, जिनमें से चार होम आइसोलेशन में हैं और एक मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को खांसी, बुखार, गले में खराश या जुकाम जैसे लक्षण महसूस हों, तो तुरंत जांच कराएं और डॉक्टर की सलाह लें।

बारिश और बढ़ती नमी के चलते डेंगू का खतरा भी बढ़ गया है। बुधवार को चार नए डेंगू मरीज सामने आए हैं। जिले में अब तक 9978 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 168 मामलों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

इनमें 87 मरीज देहरादून के स्थानीय निवासी हैं, जबकि 81 मरीज अन्य जिलों या राज्यों से हैं। अब तक 153 मरीज डेंगू से ठीक हो चुके हैं, जबकि 15 केस फिलहाल एक्टिव हैं।

कहां भर्ती हैं डेंगू के मरीज:

9 मरीज – श्री महंत इंद्रेश अस्पताल

3 मरीज – हिमालयन अस्पताल

1 मरीज – ग्राफिक एरा अस्पताल

2 मरीज – दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय

अभी तक डेंगू से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है, जो राहत की बात है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि घरों और आसपास पानी जमा न होने दें, मच्छरदानी का उपयोग करें और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।