बिजली के बढ़े बिलों ने बढ़ाई दिलों की धड़कनें, उपभोक्ताओं का पारा भी बढ़ा

216
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लालकुआं।

बिजली के बढ़कर आ रहे बिलो से गुस्साए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत उपखंड कार्यालय में विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया तथा विद्युत अधिशासी/सहायक अभियंता को ज्ञापन भेजकर अति शीघ्र बढ़े हुए बिजली के बिलो को सही करने की मांग की।
कांग्रेस कमेटी लालकुआ विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू के नेतृत्व में विद्युत उपखंड कार्यालय के गेट पर एकत्रित यूथ कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने
लगातार बढ़ कर आ रहे बिजली के बिलों के विरोध में विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इस दौरान विद्युत अधिशासी/सहायक अभियंता को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि विगत कई माह से बिन्दुखत्ता क्षेत्र में बिजली के बिल अनाप-शनाप बढ़कर आ रहे है जिसको लेकर यहां पर ग्रामवासी कई बार विद्युत कर्मचारियों से शिकायत दर्ज करा चुके हैं परंतु अभी तक विद्युत विभाग द्वारा उक्त समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया गया उन्होंने ज्ञापन के जरिए अति शीघ्र बिजली के बढ़े हुए बिलों को संशोधित करने एवं बढ़ी हुई राशि को तत्काल प्रभाव से कम करने की मांग की उन्होंने कहा कि यदि अति शीघ्र उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता तो वह उग्र आंदोलन को भी मजबूर होंगे इस दौरान सभासद हेमंत पांडे ने प्रदेश की भाजपा की सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि कोरोना काल में प्रदेेेेश सरकार जनता की मदद करनेे की बजाए अनाप-शनाप बिजली के बिल भेज कर उनकी जेब में डाका डालने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते आज आम आदमी को अपना पेट पालना मुश्किल हो गया है उन्होंने कहा कि आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव जनता कांग्रेस की सरकार को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लाएगी ।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू, कांग्रेस जिला महामंत्री भुवन पांडे, सभासद हेमन्त पांडे,सभासद दीपक बत्रा,इमरान खान, अमजद खान,सूरज रॉय, गोविंद दानू सहित कई लोग मौजूद रहे।