देहरादून। महाकुंभ शुरू होते ही कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। वह इसे रोकने के लिए हर कोशिश कर रही है और अब सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि महाकुंभ में आने वाले वीआइपी को भी कोविड जांच करानी होगी।
यह भी पढ़ें : चारधाम यात्रा अगले महीने से, आना चाहते हैं तो पढ़ लें यह नियम
यह भी पढ़ें : Haridwar Mahakumbh में आ रहे हैं, तो ट्रैफिक प्लान पर डाल लें नजर, यहां है पूरी लिस्ट
हरिद्वार में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 के करीब पहुंच रही है। महाकुंभ शुरू होने के साथ संक्रमण बढ़ने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित हैं। प्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं का पंजीकरण और कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच की जा रही है। वहीं, रैंडम सैंपलिंग भी हो रही है। पॉजिटिव मिलने वाले यात्रियों को लौटाया जा रहा है। इस बीच वीआईपी आगमन भी बढ़ा है।
सरकार कहना है कि वीआईपी काफिले में दूसरे राज्यों के काफी लोग शामिल होते हैं। प्रवास के दौरान वे कई संतों, नेताओं और अधिकारियों जैसे प्रमुख लोगों से मुलाकात करत हैं। ऐसे में किसी वीआईपी के संक्रमित होने पर बड़े स्तर पर संक्रमण फैल सकता है। लिहाजा अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी वीआईपी के लिए कोविड जांच को अनिवार्य कर दिया है।


Subscribe Our Channel










