न्यूज जंक्शन 24, जोशीमठ।
हरिद्वार से बद्रीनाथ जा रही इनोवा दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग लापता हैं। एक गंभीर घायल का उपचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अुनसार हरिद्वार से गुजरात के तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ जा रहा इनोवा वाहन जोशीमठ-गोविंदघाट के बीच टैया पुल के समीप अनियंंित्रत होकर अलकंनदा में जा गिरी। वाहन सडक किनारे लगे क्रैश बैरियर को तोडकर सीधे नदी में जा घुसा। इस दर्दनाक दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो यात्री लापता हैं। एक गंभीर घायल को उपचार हेतु सीएचसी जोशीमठ पंहुचाया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अनिल कुमार चन्याल, जोशीमठ थानाध्यक्ष जेएस नेगी व गोविदघाट थाना की पुलिस मय एसडीआरएफ के मौके पर पंहुची। जहाॅ से गंभीर घायल को अस्पताल पंहुचाया गया। जबकि दो लापता यात्रियों की तलाश समाचार भेजे जाने तक जारी थी।
एसडीएम श्री चन्याल के अनुसार वाहन मे कुल चालक सहित कुल चार लोग सवार थे। तीनों यात्री गुजरात के बताए गए है। एसडीआरएफ लगातार सर्च अभियान मे जुटी है। जोशीमठ थानाध्यक्ष जेएस नेगी ने मौके से बताया कि घायल के प्राथमिक उपचार के बाद उनसे नाम पतों की जानकारी हासिल हो सकेगी। इस बार श्री बदरीनाथ यात्रा शुरू होने के बाद यह पहली दर्दनाक घटना है।


Subscribe Our Channel











