यात्रा सीजन से पहले खुलेगा कैंचीधाम बाईपास, ट्रैफिक जाम होगा खत्म : सीएम धामी

9
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता से किए गए वादे के अनुरूप समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू कर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जनता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता और संवैधानिक मूल्यों के सम्मान का प्रतीक है।

नैनीताल में मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि 27 जनवरी को उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्यभर में इसे “यूसीसी दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंवाद, जागरूकता कार्यक्रम एवं विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड से समानता, न्याय और सामाजिक समरसता का संदेश पूरे देश को मिला है। संविधान के अनुच्छेद 44 की भावना के अनुरूप यूसीसी लागू कर उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है। उन्होंने कहा कि यूसीसी महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा और समान अधिकारों की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ है। इसके अंतर्गत विवाह, तलाक, वसीयत सहित विभिन्न प्रावधानों में बड़ी संख्या में पंजीकरण हुए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में वन्य जीवों के हमलों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्थायी समाधान की दिशा में कार्य कर रही है। वन्य जीव प्रबंधन, निगरानी, मुआवजा व्यवस्था और त्वरित राहत को और सशक्त किया जा रहा है।

नैनीताल एवं मानसखंड क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंचीधाम सहित प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर बढ़ते दबाव को देखते हुए बाईपास, वैकल्पिक मार्ग, सड़क चौड़ीकरण और पार्किंग योजनाओं पर तेज़ी से काम हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी चारधाम यात्रा 2026 को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालु-अनुकूल बनाने के लिए सभी विभागों के साथ समन्वय कर विस्तृत तैयारियां की जा रही हैं। सड़क, स्वास्थ्य, सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता और आपदा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने नैनीताल भ्रमण के दौरान कैंचीधाम बाईपास (सैनिटोरियम–रातीघाट) सड़क परियोजना का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि 18.15 किमी प्रस्तावित बाईपास में से 8 किमी मार्ग का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष कार्य तेजी से प्रगति पर है। साथ ही अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने हेतु मोटर पुल का निर्माण भी प्रारंभ हो गया है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आगामी यात्रा सीजन से पूर्व सभी कार्य पूर्ण कर बाईपास को यातायात के लिए खोल दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बनने से कैंचीधाम और भवाली क्षेत्र में लगने वाले जाम से बड़ी राहत मिलेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से बातचीत की तथा क्षेत्र में पहुंचे पर्यटकों से भी संवाद किया। पर्यटकों ने क्षेत्र की सुंदरता और बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर राज्य मंत्री डॉ. अनिल कपूर डब्बू, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी.सी. सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।