देहरादून। तीन दिन से रुकी केदारनाथ धाम की यात्रा बुधवार को फिर से शुरू हो गई। भारी बारिश के चलते विगत रविवार को सरकार ने चारधाम की यात्रा रोकी गई थी। मौसम खुलने पर बुधवार सुबह यात्रियों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। यमुनोत्री व गंगोत्री की यात्रा मंगलवार को ही शुरू कर दी गई थी। हालांकि बदरीनाथ की यात्रा अभी शुरू नहीं हो पाई है।
बुधवार को यात्रा शुरू होने पर सोनप्रयाग से सुबह आठ हजार से अधिक यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए। बदरीनाथ धाम की यात्रा भी खोल दी गई है, लेकिन जोशीमठ से बदरीनाथ के बीच तीन स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध होने से आवाजाही नहीं हो पा रही है।
ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।


 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel











