हल्द्वानी के निकटवर्ती लालकुआं से दुःखद खबर सामने आई है। यहां घोड़ानाला स्थित पश्चिमी राजीवनगर बंगाली कॉलोनी में 42 वर्षीय जीवन दास ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जीवन दास स्थानीय पेपर मिल में ठेकेदार के रूप में काम करता था और उसके परिवार में पांच बेटियाँ थीं।
पुलिस के अनुसार, जीवन दास ने कुछ समय पहले अपनी बड़ी बेटी का विवाह किया था, जिसके बाद वह भारी कर्ज में डूब गया था। कर्ज चुकता करने के लिए उसे आसपास के लोगों से दबाव का सामना करना पड़ रहा था, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया था। आज सुबह करीब 8 बजे, जीवन ने अपने घर के कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद, परिजनों ने जीवन दास को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी सप्तमी दास का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि उनके पास पांच बेटियाँ हैं, जिनमें से एक का विवाह हुआ था, और अब वह परिवार का पालन-पोषण कैसे करेंगी, यह उन्हें समझ में नहीं आ रहा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और उन्हें समझाने की कोशिश की।



Subscribe Our Channel











