पति रोता रह गया, पत्नी स्टूडियो में प्रेमी के साथ फोटो खिंचाकर हो गई फुर्र। जानिए कौन था प्रेमी

273
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

जिले के भमोरा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले नल मिस्त्री की पत्नी का उसी के रिश्तेदार से प्रेम प्रसंग हो गया।फोटो खिंचवाने के लिए आई महिला प्रेमी के साथ फरार हो गई, जबकि उसका पति आंसू बहाते रह गया।
मकरंदपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर एक गांव का युवक नलो की मरम्मत का काम करता है। उसके घर आने जाने वाले एक रिश्तेदार से मिस्त्री की पत्नी का प्रेम प्रसंग चल गया। भमोरा आये प्रेमी ने नल मिस्त्री की पत्नी को भमोरा बुलाया। वह अपने प्रेमी के वुलाने पर दौडती भमोरा आ गई। भनक लगने पर उसका नल मिस्त्री पति भी आ गया। उस समय महिला अपने प्रेमी के साथ स्टूडियो में फोटो खिंचवाने में मस्त थी। पत्नी को प्रेमी के साथ फोटो खिचवाने की जानकारी मिली तो महिला का पति स्टूडियो के बाहर खडा हो गया। स्टूडियो से बाहर निकली महिला अपने पति को देख झल्ला उठी। बोली, पुलिस वुला ले देखती हूँ क्या कर लेगा। पति आंसू बहाने लगा, महिला पति को रोता हुआ छोड़ कर अपने प्रेमी रिश्तेदार के साथ चली गई।