एनजेआर, हल्द्वानी : आढ़ती, फल, आलू व्यापारी एसोसिएशन ने शुक्रवार को उन लोगों का सम्मान किया जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान गरीब, मजदूरों और असहायों की मदद की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की ने बताया कि गौला नदी में फंसे श्रमिकों, मजदूरों व जरूरतमंदों को लगातार तीन माह तक अन्नपूर्णा मुहिम की संचालिका मंजू जोशी, मेघा आदि ने लगातार पका हुआ भोजन व राशन वितरित किया। यही नहीं मास्क भी बांटे और कोरोना से सतर्क रहने के लिए उन्हें जागरूक किया। एसोसिएशन की ओर से मंडी समिति सचिव मनोज शाह इनको सम्मानित किया। कहा कि मजू और मेघा ने जिम्मेदारी और कर्तव्य का निर्वहन किया। मनोज शाह उन्हेंं प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान ऊर्बादत्त जोशी, नीरज प्रभात गर्ग समेत तमाम मंडी व्यापारी मौजूद थे।
Sorry, there was a YouTube error.