नई दिल्ली। नया महीना शुरू हाेते ही यानी आज से कई नियमों में बदलाव हुए हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ा है। इसलिए इनके बारे में जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है । तो आइए जानते हैं कि आज एक सितंबर से किन नियमों में हुआ है बदलाव…
गैस सिलिंडर के दाम बढ़े
तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। सके हिसाब से एलपीजी के दाम फिर बढ़ गए हैं। गैस कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया है। वहीं 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 75 रुपये का इजाफा हुआ है। इससे पहले 18 अगस्त को रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है।
जीएसटी नियमों में बदलाव
एक सितंबर से जीएसटी नियम भी बदला है। इसके तहत आज से नियम-59 (6) लागू हो गया है। यह नियम जीएसटीआर-1 दाखिल करने में प्रतिबंध का प्रावधान करता है। इसके तहत जिन कारोबारियों ने पिछले दो महीनों में जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल नहीं किया, वे बाहर भेजी जाने वाली आपूर्ति का ब्यौरा जीएसटीआर-1 में नहीं भर पाएंगे।
यह भी पढ़ें : CBSE ने परीक्षा पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, छात्र हो जाएं तैयार। अब इस तरह कराई जाएंगी परीक्षाएं…
यह भी पढ़ें : आशा वर्कर्स को मिलेंगे प्रोत्साहन राशि के रूप में दो-दो हजार रुपये, मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शासनादेश जारी
पीएनबी ने घटाई बचत खातों पर ब्याज दर
एक सितंबर से पंजाब नेशनल बैंक ने अपने बचत खाताधारकों को झटका दिया है। उसने बचत खाते में जमा पर ब्याज दर में कटौती कर दी है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दर पीएनबी के मौजूदा और नए दोनों बचत खातों पर लागू होगी। नई ब्याज दर सालाना 2.90 फीसदी होगी। फिलहाल बचत खाते पर ग्राहकों को सालाना तीन फीसदी ब्याज मिलता है।
PF का नियम भी बदला
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने भी अपने खाताधारकों के लिए नियम बदले हैं। इसके अनुसार एक सितंबर से प्रत्येक खाताधारक का पीएफ खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। यदि आपका खाता आधार से लिंक नहीं है, तो पीएफ खाते में आने वाला नियोक्ता योगदान रोका जा सकता है। ऐसी स्थिति में इलेक्ट्रॉनिक चालान और रिटर्न नहीं भरा जा सकेगा। ईपीएफओ ने सोशल सिक्योरिटी कोड 2020 के तहत आधार लिंक का फैसला लिया था।
एक्सिस बैंक ने बदला चेक पेमेंट से जुड़ा नियम
एक्सिस बैंक ग्राहकों के लिए चेक पेमेंट से जुड़े नियम में बड़ा बदलाव किया है। एक्सिस बैंक अगले महीने से पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत कर रहा है। इसके तहत चेक जारी करने वाले व्यक्ति को अपने बैंक को अपने चेक की जानकारी भी भेजनी होगी। इस सिस्टम से निश्चित रकम से ज्यादा के भुगतान वाले चेक को रिकंफर्म करना होगा। चेक जारी करने वाले व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम, प्राप्तकर्ता और पेमेंट की रकम के बारे में दोबारा जानकारी देनी होगी। वैसे तो पॉजिटिव पे सिस्टम 50,000 या इससे बड़ी रकम के बैंक चेक के जरिए पेमेंट पर लागू है। लेकिन एक्सिस बैंक ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक की जानकारी को तभी रिकंफर्म करना होगा, जब वह पांच लाख रुपये या इससे ज्यादा का बैंक चेक जारी करेगा।
यह भी पढ़ें : CBSE ने परीक्षा पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, छात्र हो जाएं तैयार। अब इस तरह कराई जाएंगी परीक्षाएं…
यह भी पढ़ें : UP में आज से खुल गए पहली से पांचवीं कक्षा तक के स्कूल, मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों को दी शुभकामनाएं
महंगी हुईं मारुति की कारें
इनपुट कॉस्ट लगातार बढ़ने की वजह से मारुति सितंबर से सभी मॉडल की कीमतें बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण मारुति के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। मालूम हो कि यह एक साल में चौथा मौका है जब मारुति की कारें महंगी हुईं।
खबरों से रहें हर पल अपडेट :
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।