शादीशुदा सरकारी शिक्षक ने धोखा दे किया दूसरा निकाह, खुलासा हुआ तो अब इस मोड़ पर पहुंची कहानी

366
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

बरेली में पहले से शादीशुदा दो बच्चों के पिता सरकारी शिक्षक ने धोखा देकर दूसरा निकाह कर लिया और कार की मांग पूरी न होने पर पत्नी के साथ आप्रकृतिक संबंध बनाये। इस मामले में बारादरी पुलिस ने एडीजी के आदेश पर पांच लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
बारादरी रबड़ी टोला निवासी पीड़िता ने बताया कि उनका निकाह दो फरवरी 2017 को परसौना के सरकारी स्कूल  रोहली टोला निवासी के टीचर महबूब के साथ हुआ था। शादी के बाद उन्हें पता चला की उनका पति महबूब पहले से शादी शुदा है और दो बच्चों का पिता है। पीड़िता ने बताया कि पति समेत सास रेहाना बेगम, ननद नूरजहां, ननद के बेटे अरीब व अब्दुल्ला दहेज में कार की मांग करने लगे। इस बात का विरोध करने पर आरोपी पति उनके साथ आप्रकृतिक संबंध बनाता था। वहीं कार न मिलने पर ननद व अन्य ससुराली पति को भड़काते थे। जिसके बाद वह उसके साथ मारपीट करता था। इसके बाद आरोपी ससुरालियों ने ने पीड़िता को घर से निकाल दिया और थाने में शिकायत करने पर किराये के मकान में अलग रहने को कहा। आरोप है कि पांच नवंबर को पति व अन्य ससुराली घर में घुस आये और कार की मांग करते हुये मारपीट करने के साथ ही किराये के मकान से भी निकलवा दिया। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ससुरालियों ने बेटे और उसे जान से मारने की धमकी दी है। एडीजी के आदेश पर इस मामले में आरोपी पति महबूब के खिलाफ आप्रकृतिक संबंध बनाने के साथ ही चार अन्य ससुरालियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।