उत्तरकाशी: जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक के सिल्ला गांव में शुक्रवार सुबह एक गौशाला में अचानक आग लग गई। इस हादसे में छह मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि गौशाला पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग में गौशाला के भीतर रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया।
जानकारी के अनुसार यह गौशाला शैलेंद्र पुत्र मंगल सिंह की थी। आग लगने की घटना के बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की और तत्काल इसकी सूचना प्रशासन व आपदा प्रबंधन कार्यालय को दी। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग की है।
राजस्व विभाग के उप राजस्व निरीक्षक राकेश भट्ट ने बताया कि सिल्ला गांव में आग लगने की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आने से गौशाला पूरी तरह जल गई और छह मवेशियों की मौत हो गई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। टीम मौके पर पहुंचकर घटना की वास्तविक स्थिति और नुकसान का विस्तृत आकलन करेगी।



Subscribe Our Channel











