UKSSSC पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड का साथी लखनऊ से गिरफ्तार, 92 लाख रुपये भी बरामद, हल्द्वानी आकर लीक किया था पेपर

402
# Mastermind accomplice arrested in UKSSSC paper leak case
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में रविवार को एसटीएफ ने 34वीं गिरफ्तारी की। गिरफ्तार शख्स इस पूरे कांड के सरगना सादिक मूसा का साथी संपन्न राव है (Mastermind accomplice arrested in UKSSSC paper leak case)। उसे एसटीएफ ने गोमतीनगर लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परीक्षा से पहले अन्य अभियुक्त के साथ पेपर लीक करने में अहम भूमिका पाई गई।

संपन्न राव के कब्जे से 92 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। संपन्न राव मूल रूप से गाजीपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और परीक्षा से पहले हल्द्वानी में आकर रुका था और पेपर लीक करने में अहम भूमिका निभाई थी। उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी संपन्न के पास से परीक्षा लीक प्रकरण से जुड़े 3 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए हैं। इसके अलावा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी विपिन बिहारी के घर से पेपर लीक से जुड़े 6 लाख रुपए उसके लखनऊ स्थित आवास से बरामद किए हैं (Mastermind accomplice arrested in UKSSSC paper leak case)।

वहीं, सरगना सादिक मूसा अभी फरार है। वह आरएमएस सॉल्यूशन कंपनी के मालिक का खास दोस्त है। उसकी तलाश में एसटीएफ लगातार दबिश दे रही है। मगर वह अंडग्राउंड हो गया है। उसके नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही है। उत्तराखंड एसटीएफ ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। मूसा उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर का रहने वाला है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।