बंदरों ने लिया बदला, 250 कुत्तों को मार डाला, गांव में नहीं बचा एक भी कुत्ता

817
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बीड़ जिले के माजलगांव से एक अजीबो-गरीब खबर आई है। गांव में बंदरों के एक समूह ने बदला लेते हुए करीब 250 कुत्तों को मार डाला (Monkeys killed Dogs)।

माजलगांव के लोगों का कहना है कि बंदरों द्वारा कुत्तों से बदले की यह घटना बीते एक माह से जारी है। बंदरों के एक समूह ने बदला लेते हुए करीब 250 कुत्तों को मार डाला है। क्षेत्र के सभी लोग बंदरों की इस बदले की कार्रवाई से हैरान हैं। इस बारे में गांव के लोगों ने वन विभाग से संपर्क किया और उनसे हमलावर बंदरों (Monkeys killed Dogs) को पकड़ने का अनुरोध किया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची, लेकिन वह एक भी बंदर को पकड़ने में सफल नहीं हुई।

अब ग्रामीणों का कहना है कि हालत यह हो गई है कि गांव में शायद ही कोई कुत्ता बचा है। बंदरों में इतना आक्रोश है कि वे अब स्कूली बच्चों को भी निशाना बनाने लगे हैं। बंदरों के गुस्से से ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि गांव के ही सीताराम नैबल के कुत्ते को बंदर उठा ले गए थे, लेकिन उसने जैसे ही चिल्लाना शुरू किया, नैबल लाठी लेकर बंदरों से भिड़ गए। इसी दौरान व गिर गए, इससे उनके पैर की हड्डी टूट गई। हालांकि वे अपने पालतू श्वान को बचाने में कामयाब रहे।

ग्रामीणों के मुताबिक बंदरों ने कुत्तों से बदला लेने का सिलसिला तब शुरू किया जब कुछ कुत्तों ने एक बंदर के बच्चे को मार डाला। इससे बंदर खफा हो गए और उन्होंने कुत्तों (Monkeys killed Dogs) को मारना शुरू कर दिया। बंदर कुत्ते को देखते हुए उसे खींचकर ले जाते हैं और मारने (Monkeys killed Dogs) के बाद पेड़ या मकानों की छतों से फेंक देते हैं।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।