उत्तराखंड में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। देहरादून जिले के विकासनगर थाना क्षेत्र स्थित धर्मावाला में एक महिला ने अपनी सात माह की बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, बेटी बीमार चल रही थी और महिला मानसिक अवसाद से ग्रस्त थी।
पुलिस ने बताया कि महिला का पति मुंतजिर ने थाने में तहरीर दी थी, जिसके बाद आरोपी महिला सादिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। महिला का एक और साढ़े तीन साल का बेटा भी है।
थाना प्रभारी सहसपुर, शंकर सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि आरोपी महिला को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel










