न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ।
सेनाभर्ती में फर्जीवाड़ा कर अभ्यर्थियों से लाखों की उगाही करने वाला मास्टरमाइंड आरोपी पूर्व फौजी मुलायम सिंह यादव को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कौशाम्बी जिले के सैनी गांव के रहने वाला मुलायम सिंह यादव उर्फ अजय यादव जोोोधपुर पंजाब में तैनात था। अप्रैल 2020 में वह सेवानिवृत्त हुआ है। नौकरी के दौरान उसने चार पूर्व फौजियों के साथ मिलकर भर्ती कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से लाखों रुपये की वसूली शुरू कर दी। उसने अपने भांजे प्रदीप यादव को भी नौकरी दिला दी थी। बाद में खुलासा हुआ तो जांच बैठी, जिसमें प्रदीप के दस्तावेज फर्जी मिले थे। इस तरह लखनऊ, मेरठ, बनारस समेत तमाम जगह के लोग प्रदीप के जरिये उससे मिले और लाखों रुपये वसूले। मामला खुलने पर प्रयागराज सिविल लाइन थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एसटीएफ को इसकी तलास थी। जिसे शुक्रवार को प्रयागराज के कंपनी बाग से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाकी पूर्व फौजी साथी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।


Subscribe Our Channel











