अभिभावकों के समर्थन में पालिकाध्यक्ष के बड़े बोल, सन्न रह गए स्कूल संचालक। जानिए क्या बोला ऐसा

204
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, सितारगंज : राजनीति में राजनेता किसी भी हद तक जा सकते हैं। पालिकाध्यक्ष के बयान आजकल कुछ इसीलिए ही चर्चा में है। उन्होंने साफ कह दिया है कि नो शिक्षा-नो फीस। उनके इस बयान से अभिभावकों में जहां उत्साह है तो स्कूल संचालक सन्न हैं।

ऑनलाइन शिक्षा को लेकर अभिभावकों के समक्ष आ रही समस्याओं के निदान के लिए नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने नो स्टडी नो फीस के आंदोलन को गति देने का आह्वान किया है। साथ ही इस आंदोलन से हर अभिभावकों से जुड़ने की अपील की है। अध्यक्ष ने ऑनलाइन शिक्षा में आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी प्राप्त की। अभिभावकों ने अध्यक्ष से कहा कि शिक्षा के लिए फोन तो दूर उसके डाटा तक का भार उठाना उनके बस में नहीं है। साथी अभिवाहकों ने छोटे स्क्रीन मैं लगातार देखने के कारण बच्चों की आंखों की रोशनी पर बुरा असर पड़ने की भी बात कही। इस पर पालिका अध्यक्ष ने नो स्टडी नो फीस के आंदोलन में उन्हें खुलकर आने के लिए कहा। अध्यक्ष ने अभिभावकों से कहा कि जब तक सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तब तक कोई भी अभिभावक फीस जमा ना करें।