नैनीताल के एडीएम और उनका सहायक भी कोरोना पॉजिटिव

213
खबर शेयर करें -

एनजे, हल्द्वानी : नैनीताल के अपर जिलाधिकारी कैलाश सिंह टोलिया की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है। लंबे समय से मोदीनगर स्वास्थ्य केंद्र में कोविड 19 का काम देख रहे श्री टोलिया और उनके सहायक का असिंस्टेट रेपिड टेस्ट किया गया। सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत ने उनके कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि की है । बताया गया है एडीएम श्री टोलिया और सहायक को होटल में आइसोलेट किया गया है ।