हल्द्वानी के बागजाला स्थित ग्राम्य विकास विभाग के सभागार में गुरुवार को जिला योजना समिति नैनीताल की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड सरकार में खेल, युवा कल्याण, महिला कल्याण एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने की। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए ₹7020.50 लाख (सत्तर करोड़ बीस लाख पचास हजार) की वार्षिक जिला योजना को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती वंदना ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए विभागवार प्रस्तावित बजट को प्रस्तुत किया। उन्होंने अवगत कराया कि गतवर्ष की भांति इस बार भी कुल बजट समान रखा गया है, जिसमें किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। इस वर्ष 35 विभागों द्वारा स्वरोजगार, मानदेय तथा वचनबद्ध कार्यों के लिए प्रस्तावित धनराशि प्रस्तुत की गई है।
अनुमोदित योजनाओं में स्वरोजगार के लिए ₹11 करोड़, मानदेय हेतु ₹10.20 करोड़, वचनबद्ध योजनाओं के लिए ₹8 करोड़, चालू कार्यों हेतु ₹17 करोड़ तथा नए कार्यों हेतु ₹18 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पूंजीगत निर्माण एवं अधूरे कार्यों की शीघ्र पूर्ति को प्राथमिकता दी गई है, जिन्हें आगामी दो वर्षों में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
प्रभारी मंत्री श्रीमती आर्या ने बैठक को संबोधित करते हुए निर्देशित किया कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत संयोजन नहीं है, वहां उरेडा के माध्यम से विद्युत व्यवस्था की जाए। इसके लिए उरेडा को योजना प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, जंगली जानवरों से खेती को हो रहे नुकसान से बचाव हेतु कृषि विभाग को मनरेगा कन्वर्जेंस के माध्यम से चेन लिंक फेंसिंग एवं घेरबाड़ की योजना प्रस्तावित करने को कहा गया।
उल्लेखनीय प्रावधान:
कुल अनुमोदित ₹7020.50 लाख के परिव्यय में:
सामान्य मद: ₹5592.10 लाख
विशेष घटक उपयोजना (SCSP): ₹1347.30 लाख
जनजातीय उपयोजना (TSP): ₹81.10 लाख
इस वर्ष उद्यान, सिंचाई, रेशम, माध्यमिक शिक्षा, खेल, युवा कल्याण, पेयजल, जल संस्थान एवं बाल विकास विभागों के बजट में बढ़ोतरी की गई है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि बजट का शत-प्रतिशत उपयोग पारदर्शिता के साथ जनहित में किया जाए। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें एवं प्रत्येक माह प्रगति की समीक्षा करें, ताकि योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से आम जनता तक पहुंचे।
बैठक में विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट (लालकुआं), दीवान सिंह बिष्ट (रामनगर), राम सिंह कैड़ा (भीमताल), जिला पंचायत प्रशासक बेला तोलिया, विकासखंड भीमताल प्रशासक डॉ. हरीश बिष्ट, ओखलकांडा से कमलेश कैड़ा, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, समिति सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री मुकेश नेगी द्वारा किया गया।







