स्मार्ट तीज क्वीन बनीं नीलम शर्मा, पारुल और करुणा पाल ने भी यह दिखाया यह हुनर, पढ़िए भारत विकास परिषद का यह कार्यक्रम…

790
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। भारत विकास परिषद की काठगोदाम शाखा ने कालाढूंगी रोड स्थित एक होटल में तीजोत्सव का आयोजन किया, जो हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद की प्रांतीय महिला संयोजिका पाला मेहता, उपाध्यक्ष ममता खुल्लर, सचिव रश्मि जैन एवं कनिका बमेटा ने दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से किया।

इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम हुए, जिसमें सुजाता माहेश्वरी, रश्मि जैन, ममता खुल्लर, रेणुका, कनिका रेनू बिस्ट, गरिमा ने सावन के झूले पड़े, आया सावन झूम के एवं सावन मे अमवा की डाली… आदि गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी।

अंजू अग्रवाल, शिवानी पाल, करुणा पाल, वंदना, नीलम शर्मा, अलका माहेश्वरी, सुजाता माहेश्वरी, मीनल गर्ग, पलक मदान रेणुका गर्ग नीतू मित्तल, पारुल गर्ग, आभा गुप्ता, पारुल वार्ष्णेय आदि ने तीन टीमों मे विभक्त होकर अंताक्षरी का खेल खेला, जिसका थीम सावन एवं हरियाली थी। हरियाली तीज फन गेम भी हुए, जिसमें सभी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुतियां दीं। हाउजी गेम में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए।

वहीं, इस दौरान स्मार्ट तीज क्वीन प्रतियाेगिता भी हुई, जिसका ख़िताब नीलम शर्मा काे मिला। वहीं, उपविजेता पारुल वार्ष्णेय व करुणा पाल रहीं।

कार्यक्रम मे प्रांतीय महिला संयोजका पाला मेहता, उपाध्यक्ष ममता खुल्लर, सचिव रश्मि जेन, महिला संयोजका कनिका बमेटा, गरिमा सिंघल, रेनू बिस्ट,वंदना देरलिया आभा गुप्ता, अलका माहेश्वरी, सुजाता माहेश्वरी आदि उपस्थित थीं।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।