उत्तराखंड पुलिस में तबादले: निरीक्षक और उपनिरीक्षक को नई जिम्मेदारियां

10
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस विभाग ने प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। जारी आदेश के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले में तैनात निरीक्षक रवि सैनी और उपनिरीक्षक जसविंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

आदेश के तहत निरीक्षक रवि सैनी, जो पहले प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कुंडा के पद पर कार्यरत थे, अब प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आईटीआई के पद पर तैनात किए गए हैं।

वहीं उपनिरीक्षक जसविंदर सिंह, जो वरिष्ठ उपनिरीक्षक के रूप में कोतवाली बाजपुर में तैनात थे, को प्रभारी चौकी पैगा, कोतवाली आईटीआई की जिम्मेदारी सौंपी गई है।