News in udham singh nagar : आग का गोला बनी सिडकुल की फैक्ट्री, आधा दर्जन से अधिक दमकल वाहन बुझाने में जुटे।

210
खबर शेयर करें -

 

रुद्रपुर : यहां स्थित सिडकुल फैक्ट्री में शुक्रवार को एक फैक्ट्री फिर आग का गोला बन गई, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है मगर भीषण आग से भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले भी एक फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिसमें एक श्रमिक जिंदा जलकर मर गया था। आग बुझने के बाद कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया था। उस घटना के बाद यह दूसरी घटना है। आधा दर्जन से अधिक दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे हैं।

सिडकुल में हादसों से फैक्ट्री प्रबंधन सबक नही ले रहा है। शुक्रवार सुबह एपीएस फैक्ट्री में आग लग गयी। देखते ही देखते फैक्ट्री की तीसरी मंजिल में आग फैल गयी। आग की उठती लपटों के बीच किसी तरह लोगो ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव टीम के साथ मौके पर पहुच गए। अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। सात वाहन आग बुझाने के प्रयास में लगे रहे। आग से फैक्ट्री का तीन मंजिला भवन आग की लपटों से घिरा था। चारो तरफ धुंए के बादल छा गए। आग तीसरी मंजिल में होने के कारण स्काई लिफ्ट के माध्यम से अग्निशमन विभाग की टीम पानी की बौछार सीधे तीसरी मंजिल पर फेंक कर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी थी। विकराल रूप धारण कर चुकी आग के आगे अग्निशमन विभाग की टीम भी लाचार दिखाई दी। लेकिन विभाग के कर्मी आग बुझाने के जी जान से कोशिश करते दिखाई दिए। आग के कारणों का पता नही चल पाया है।