Tokyo Para Olympic में नोएडा के जिलाधिकारी भी दिखा रहे जलवा, बैडमिंटन स्पर्धा में दर्ज की धमाकेदार जीत

481
खबर शेयर करें -

लखनऊ। टोक्यो में खेले जा रहे पैरा ओलंपिक में एक से एक भारतीय खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में एक है शटलर सुहास यतिराज। सुहास यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी हैं और इस समय टोक्याे में खेले जो रहे पैरालंपिक में बैडमिंटन के एसएल चार वर्ग के मुकाबलों में अपना दम दिखा रहे हैं।

नोएडा के जिलाधिकारी सुहास यतिराज शुक्रवार को बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 स्पर्धा के ग्रुप ए मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की। उन्होंने इस मैच में फ्रांस के खिलाड़ी लुकास माजरु  को शिकस्त दी। इससे पहले सुहास ने गुरुवार को अच्छी शुरुआत की थी औश्र अपने पहले मैच में उन्होंने जीत हासिल कर ग्रुप मैचों के लिए क्वॉलिफाई कर लिया था।

यह भी पढ़ें : Tokyo Para Olympic : अवनि ने फिर रचा इतिहास, खेलों के महांकुभ में जीता अपना दूसरा पदक, प्रवीण ने भी रजत पर लगाई छलांग

यह भी पढ़ें : Tokyo Para Olympic : पहली हार को भूल उत्तराखंड के मनोज सरकार ने की जबरदस्त वापसी, सेमीफाइनल में बनाई जगह

जर्मन खिलाड़ी को 19 मिनट में ही दे दी थी शिकस्त

नोएडा के डीएम सुहास यतिराज के खेलों की शुरुआत गुरुवार को हुई थी। जहां उनका मुकाबला जर्मनी के निकलास जे पोटे से था। मेंस सिंगल्स के एसएल चार ग्रुप मुकाबले में सुहास ने निकलास को 19 मिनट में ही हराकर 2-0 से जीत दर्ज की थी। सुहास देश के पहले सिविल सर्वेंट हैं जो टोक्यो पैरा ओलंपिक में देश की तरफ से हिस्सा ले रहे हैं।

जीत चुके हैं गोल्ड समेत कई पदक

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास बैडमिंटन के तेज-तर्रार खिलाड़ी हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने खासी कामयाबी हासिल की है. 2016 में चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में पुरुषों के एकल स्पर्धा में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद सुहास 2017 में तुर्की में हुई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी पदक जीत चुके हैं।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।