भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट, जानिए क्या है मामला

193
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ।

भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी एक पुराने मामले में फस गई हैं। कांग्रेस में रहते हुए 2012 में उन पर चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करते रहने का आरोप है। इस मामले में दर्ज मुकदमे की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

वर्ष 2012 में रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष थीं। उन पर आरोप है कि उस दौरान 17 फरवरी 2012 को लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में प्रचार समाप्ति की बाद भी वह चुनाव प्रचार कर रही थीं। इसको लेकर कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसकी सुनवाई के क्रम में विशेष एमपी/ एमएलए अदालत ने भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है। न्यायधीश पीके राय ने रीता समेत उनके जमानतदारों के खिलाफ भी नोटिस जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख 4 जनवरी तय की है।