उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस में प्रत्याशियों का पैनल तय

11
#existence of Uttarakhand Congress in Parliament
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के निकाय चुनावों में कांग्रेस के भीतर टिकटों को लेकर हलचल तेज हो गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, अधिकांश सीटों पर मेयर समेत नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों के नाम लगभग तय हो चुके हैं।

कांग्रेस अपनी प्रत्याशियों की पहली सूची शुक्रवार शाम तक जारी कर सकती है। हर जिले में नगर निकाय प्रत्याशियों के चयन के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए थे, जिनमें से अधिकांश ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंप दी है, हालांकि देहरादून, हरिद्वार और चंपावत को छोड़कर सभी जिलों के प्रभारियों ने अपनी रिपोर्ट भेजी है।

हल्द्वानी के मेयर पद पर कांग्रेस से किसी जाने-पहचाने चेहरे के उभरने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस पद के लिए एक ऐसा नाम सामने आ सकता है, जिसे स्थानीय जनता अच्छी तरह जानती है। आज इस नाम की घोषणा होने की संभावना है।

इस बार हल्द्वानी नगर निगम का चुनाव काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि कांग्रेस और भाजपा दोनों के प्रत्याशियों की घोषणा आज ही की जा सकती है। अब यह देखना होगा कि आगामी चुनावों में कौन सा राजनीतिक दल हल्द्वानी नगर निगम का अध्यक्ष पद हासिल करता है।