देहरादून : देश दुनिया में कम उम्र में ही नाम कमाने वाले कुमाऊं के बेटे पवनदीप राजन अब उत्तराखंड सरकार के ब्रांड एंबेसडर होंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून में घोषणा की। पवनदीप राजन ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के पर्यटन, संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उनको खुशी है कि उत्तराखंड के बच्चे देश-दुनिया में अपनी प्रतिभा के दम पर नाम रोशन करे हुए हैं। उसमें एक नाम पवनदीप राजन भी है। पवनदीप राजन हाल ही में एक चैनल के शो में इंडियन आइडल फाइनल के विजेता घोषित किए गए थे। इनाम स्वरूप 1200000 लाख रुपए और एक कार उन्होंने जीती थी। उनके उत्तराखंड आगमन पर भव्य स्वागत किया गया था। अब मुख्यमंत्री ने उनको आवास पर बुलाकर सम्मानित किया, साथ ही पवनदीप राजन को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से उत्तराखंड के युवाओं में जबरदस्त उत्साह और खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में जन्म लेने वाली प्रतिभा को उचित मंच और सम्मान देने का काम करेगी। उन्होंने युवाओं से प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ने का आह्वान भी किया।