आपदा से कराह रहे पिथौरागढ़ का हाल जानने 16 को आ रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र

210
खबर शेयर करें -

एनजेआर, पिथौरागढ़ : आपदा से कराह रहे पिथौरागढ़ का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हाल जानने 16 को पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों बादल फटने से 11 लोगों की मौत हो गई थी, इसके अलावा भू-स्खलन और मार्ग बंद होने की समस्या से जिले के लोग हर रोज दो-चार हो रहे हैं। मुख्यमंत्री 16 अगस्त को आपदा प्रभावित क्षेत्र बरम पहुंचेंगे। इससे पूर्व वे गलाती, कालिका, धारचूला में आपदा से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। अपराह्न डेढ़ बजे वे बरम हैलीपेड में उतरेंगे और आपदा प्रभावितों के लिए बनाए गए राहत शिविरों का निरीक्षण करेंगे। अपराह्न तीन बजे वे जिला मुख्यालय स्थित नैनी-सैनी हवाई पट्टी पहुंचेंगे। इसके बाद वे वन विश्राम गृह में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। पिथौरागढ़ में रात्रि विश्राम करने के बाद 17 अगस्त को वे नैनी सैनी हवाई पट्टी से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।