प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अंतरिक्ष जगत से जुड़े युवाओं से बात की।
इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा के रक्षित से फोन पर संपर्क किया और स्पेसटेक स्टार्टअप गेलेक्सी आई के विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई और प्रदेश के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का भी उल्लेख किया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज हमारे प्रदेश के युवा हर क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि मन की बात के दौरान उत्तराखंड के लोगों से बात करना प्रधानमंत्री के प्रदेश के प्रति आत्मीय लगाव को प्रदर्शित करता है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











