उत्तराखंड पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पिथौरागढ़ जिले की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना बलुवाकोट पुलिस ने मल्ली कुचिया, बलुवाकोट में एक बड़ी नकली नोटों की तस्करी का पर्दाफाश किया। पुलिस ने चार आरोपियों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया और उनके पास से 29,000 रुपये की नकली करेंसी बरामद की।
गिरफ्तार आरोपियों में समीर उल रहमान (निवासी दरियागंज, दिल्ली), आसिफ (निवासी चावड़ी बाजार, दिल्ली), शोएब (निवासी चावड़ी बाजार, दिल्ली) और नितिन (निवासी मुनस्यारी, पिथौरागढ़) शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपियों से 500 रुपये के नकली नोटों के कुल 29,000 रुपये बरामद किए।
बलुवाकोट पुलिस की टीम, जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, अपर उपनिरीक्षक अशोक चौधरी, हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर जोशी, कांस्टेबल बाला सिंह, और कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल थे, क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान, चेकिंग प्वाइंट पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार संदिग्ध रूप से खड़ी दिखी। पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें चार आरोपियों से नकली नोट बरामद हुए।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे भारत-नेपाल सीमा से लगे बाजारों में नकली नोटों को चलाने के लिए पिथौरागढ़ आए थे। पुलिस ने मौके से उनकी सफेद रंग की स्विफ्ट कार भी जब्त कर ली। इस मामले में थाना बलुवाकोट में भारतीय दंड संहिता की धारा 179/180 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।







