उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन अंतिम चरण की तैयारियों में जुट गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वंदना की उपस्थिति में हल्द्वानी कैम्प कार्यालय के सभाकक्ष में पंचायत निर्वाचन कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।
यह रेंडमाइजेशन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से संपन्न हुआ। इसके तहत मतदान के लिए टीमों का चयन कर उन्हें विभिन्न विकासखंडों में आवंटित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि पंचायत निर्वाचन के तहत प्रथम रेंडमाइजेशन में पहले ही मतदान अधिकारियों और पीठासीन अधिकारियों का चयन किया जा चुका है। शुक्रवार को हुए द्वितीय रेंडमाइजेशन में 10% रिजर्व सहित कुल 922 मतदान टीमों का गठन किया गया है, जिनमें कुल 4610 मतदान कार्मिक शामिल हैं। ये सभी मतदान दल आगामी चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाएंगे।
प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी और चार मतदान अधिकारी शामिल होते हैं, जिससे कुल पांच कार्मिक एक टीम का हिस्सा बनते हैं। सभी चयनित कार्मिकों को 18, 19, 21 और 22 जुलाई को मतदान संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले उन्हें प्राथमिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा चुका है।
जिलाधिकारी वंदना ने यह भी बताया कि आगामी तृतीय रेंडमाइजेशन में मतदान दलों को मतदान बूथ आवंटित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनामिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीपी जायसवाल और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी भी मौजूद रहे।











 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel











