इंटरनेशनल शो महक के मुख्य किरदार में नजर आएंगी बरेली की प्रिया

224
खबर शेयर करें -


बरेली। हरगोविंद नगर निवासी प्रिया गुप्ता इंटरनेशनल शो महक में मुख्य किरदार निभाती नजर आ रही हैं। यह शो जी वल्र्ड चैनल पर आ रहा है। यह पहला इंडियन शो है जिसे अफ्रीकन कलाकारों के साथ भारत में फिल्माया गया है।


   प्रदीप लाला और श्यामा गुप्ता की बेटी प्रिया फिजियोथेरेपी का कोर्स करने के बाद ग्लैमर वल्र्ड में चली गईं। रेडियो मिर्ची, डब, एयरटेल 4 जी जैसे चर्चित विज्ञापन कर प्रिया ने अपनी  पहचान बनाई। प्रिया ने कन्फेशन ऑफ टीनएजर्स, तुम्हारी पाखी, पुलिस फाइल्स, लव नेट सीजन-2 जैसे टीवी शोज में भी अभिनय किया है। रणदीप हुड्डा के साथ वो लाल रंग फिल्म में भी नजर आईं थी। हाल ही में नाबार्ड के विज्ञापन से भी उन्होंने लोगों का ध्यान खींचा था। इन दिनों प्रिया अपने इंटरनेशनल शो के लिए चर्चित हैं। प्रिया ने बताया कि महक में उनका किरदार शुरू से लेकर अंत तक है। वो मुख्य अभिनेता के अपोजिट भूमिका निभा रही हैं। शो के निर्माता केवल सेठी और निर्देशक सचिन कानन हैं।