बिना अनुमति निकला जुलूस बेकाबू, पुलिस पर पथराव और लाठीचार्ज

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में रविवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बिना प्रशासनिक अनुमति के निकाले जा रहे जुलूस को रोकने पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। हालात बिगड़ने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में रविवार रात करीब 10 बजे मोहल्ला अली खां क्षेत्र में मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर लेकर जुलूस निकाल रहे थे। पुलिस के अनुसार, जुलूस के लिए किसी प्रकार की प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई थी। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और जुलूस को रोकने का प्रयास किया।

पुलिस के रोकने पर जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया। पथराव में पुलिस की 112 सेवा की गाड़ी के शीशे टूट गए। झड़प के दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी सूचना है। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।

एएसपी अभय प्रताप सिंह और सीओ दीपक सिंह के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद जुलूस में शामिल लोग मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई न की जाती तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।

घटना के बाद से अली खां मोहल्ले में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए काशीपुर समेत आसपास के थाना क्षेत्रों से पुलिस बल बुलाकर इलाके में तैनात किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।

एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जुलूस नदीम अख्तर नामक व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति के आयोजित किया गया था। मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस पर पथराव करने वाले आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा।