न्यूज जंक्शन 24, बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 1 मई से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षाओं का टेंटेटिव परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा में करीब 4.8 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हालांकि अभी विवि प्रशासन परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ाने पर विचार कर रहा है क्योंकि अब भी कॉलेजों की ओर से प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग की जा रही है।
विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 1 मई से शुरू होकर 18 जून तक चलेंगी। परास्नातक पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होकर 2 जून तक चलेंगी। परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली वाली 7 से 10, दूसरी पाली 11 से दो व तीसरी पाली 3 से 6 तक होगी। परास्नातक की परीक्षाएं 19 दिनों की होंगी। स्नातक की पाठ्यक्रमों के लिए 40 दिन परीक्षा के लिए रखे गए हैं। प्रशासन का कहना है यह परीक्षा कार्यक्रम अभी संभावित है। जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव भी किया जा सकता है। असल में परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी लेकिन 31 मार्च तक 4.8 लाख परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है। अभी तक विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ाई नहीं है पर संभावना है कि एक-दो दिन में डेट बढ़ाने की अधिसूचना जारी हो जाएगी।