अब भाजपा में शुरू हुई बगावत, राजकुमार ठुकराल ने दिया इस्तीफा, निर्दलीय उतरेंगे मैदान में

602
खबर शेयर करें -

न्यूज़ जंक्शन 24, हल्द्वानी। भाजपा की दूसरी लिस्ट में टिकट कटने से भाजपा में नाराजगी बढ़ने लगी है। अब उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल ने टिकट ना मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान भी कर दिया है।

बता दें कि बीती शाम को भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की स्थिति और इस लिस्ट में पार्टी ने 9 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया था जिसमें रुद्रपुर से भाजपा ने राजकुमार ठुकराल का टिकट काटते हुए इसलिए अरोड़ा को टिकट थमा दिया था। इसके बाद से ही राजकुमार ठुकराल नाराज बताया जा रहे हैं। उन्होंने इस बाबत कहा कि पार्टी ने बिना उनकी बात सुने ही उनका टिकट काट दिया है। अब वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे और हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।