उत्तराखंड के रामनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां युवक ने शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बना लिया। अब आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने मामले में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि जब भी वह शादी करने की बात कहती है तो आरोपी गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देता है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी मोहित कुमार के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Sorry, there was a YouTube error.