राजू अनेजा, हल्द्वानी।
राम नाम अति मीठा है, कोई गा के देख ले, आ जाते है राम, कोई बुला के देख ले…।’ धार्मिक क्षेत्र में अग्रणीय संस्था हरिशरणम जन की ओर से 5 से 13 मार्च तक हल्द्वानी शहर पूरी तरह से श्री राम भक्ति में सराबोर रहेगा। शहर के रामपुर रोड स्थित क्रिस्टल लॉन में 9 दिनों तक क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता को संस्था प्रमुख भाई जी द्वारा राम कथा का रसपान कराया जाएगा। रामकथा में अमृत वर्षा स्वामी राजन महाराज करेंगे। 5 मार्च से शुरू होने वाली श्री राम कथा की तैयारियां जोरों पर हैं। यही नहीं 9 मार्च को नवयुवक संघ द्वारा भव्य रुप से श्री राम बरात की निकाली जाएगी। शहर में निकलने वाली श्रीराम बारात में श्री राम परिवार की झांकियों का विशेष आकर्षण होगा। वही शहर के प्रसिद्ध बैंड द्वारा धार्मिक धुनों से पूरे नगर को भक्तिमय बनाया जाएगा। भाई जी ने हल्द्वानी कि धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर श्री राम भक्ति में पूरी तरह से तल्लीन होकर श्री राम कथा का रसपान करने का आह्वान किया है। साथ ही भारी संख्या में श्री राम बारात के बाराती बनकर नगर में निकलने वाली शोभायात्रा में सहभागिता निभाने का आह्वान किया है।


Subscribe Our Channel











