लालकुआं कांग्रेस में बगावत : निर्दल लड़ेंगे पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, मिलने आईं कांग्रेस प्रत्याशी को घर में इंट्री से रोका

646
खबर शेयर करें -

न्यूज़ जंक्शन 24, लालकुआं। सोमवार देर शाम कांग्रेस द्वारा 11 विधानसभा सीटों टिकटों की घोषणा करने के बाद पार्टी में बगावत शुरु हो गई है। लालकुआं में पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश चंद्र दुर्गापाल टिकट न मिलने से नाराज हो गए हैं और उन्होंने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

लालकुआं से महिला प्रत्याशी संध्या डालाकोटी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद कांग्रेस में बगावती सुर तेज हो गए हैं। टिकट की मांग कर रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने टिकट कटने पर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ निर्दलीय मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है।

संध्या डालाकोटी पहुंची आशीर्वाद लेने, गेट किया बंद

इधर, टिकट मिलने पर बगावत बढ़ता देख संध्या डालाकोटी हरिश चंद्र दुर्गापाल के आवास उनसे आशीर्वाद लेने पहुंच गई, मगर दुर्गापाल के समर्थकों ने संध्या डालाकोटी को अंदर आने से रोक दिया और गेट बंद कर दिया इससे मौके पर काफी गहमागहमी मची रही।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।