उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारियों के बैकलॉग के 276 पदों पर भर्ती प्रक्रिया का शुभारंभ कर दिया गया है। राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
चिकित्सा अधिकारियों के बैकलॉग के इन 276 पदों के लिए आगामी 01 मई को साक्षात्कार परीक्षा और अभिलेख सत्यापन हेतु प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। साक्षात्कार परीक्षा 07 मई से शुरू होगी। राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा भेजे गए इन पदों के अधियाचन के आधार पर भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया है। चयन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, 28 अप्रैल को अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार परीक्षा और अभिलेख सत्यापन से संबंधित दिशा-निर्देशों की विस्तृत सूचना वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।
साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारियों के इन 276 पदों में अनुसूचित जाति (SC) के लिए 183, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 06, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 59, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के तहत दिव्यांगजनों के लिए 04 तथा अनारक्षित श्रेणी (General) के तहत दिव्यांगजनों के लिए 24 पद निर्धारित किए गए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे।
चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि चारधाम यात्रा और शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के मद्देनजर भर्ती परीक्षा जल्द ही पूरी की जाएगी और चयन परिणाम भी शीघ्र घोषित किया जाएगा। चयन परिणाम के बाद, 276 नए डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी, जिन्हें राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों और चारधाम यात्रा के दौरान तैनात किया जाएगा।
राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा अधिकारियों के बैकलॉग के 276 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही इन पदों के लिए चयन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, जिससे राज्य में चिकित्सकों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी।