रुद्रपुर में देर रात फैक्ट्री में धधकी आग

323
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर ।
एक फैक्ट्री में देर रात आग लग गई। हालांकि आग लगमे का कारण शॉट शर्किट से बताई जा रही है। फेक्ट्री मालिक का कहना है कि काफी नुकसान हुआ है।

शहर के ट्रांजिट कैंप निवासी विमलेंद्र शेखर की तीनपानी डैम फुलसुंगा में शिव शक्ति इंटरप्राइजेज फैक्ट्री है। फैक्ट्री में वाहनों के पार्टस बनते हैं। बुधवार देर रात करीब ढाई बजे फैक्ट्री में आग लग गई। फेक्ट्री मालिक का कहना है कि आग शॉट सर्किट से लगी है। फैक्ट्री की मशीन और तैयार वाहनों के पार्टस जले हैं। सूचना पर दमकल के छह वाहन मौके पर पहुंचे और डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। इधर, फैक्ट्री स्वामी विमलेंद्र शेखर ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।