एक छात्रा के लिए रुहेलखंड विश्विद्यालय ने कराई पूरी परीक्षा, माजरा सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

161
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की फाइनेंसियल सर्विस के लास्ट तक तृतीय सेमेस्टर में कोई परीक्षा फार्म नहीं भरा गया तो विश्वविद्यालय ने परीक्षा न कराने का फैसला ले लिया लेकिन लेट फीस के साथ एक छात्रा ने आवेदन कर दिया। इस वजह से अब छात्रा के भविष्य को लेकर विश्वविद्यालय उसकी परीक्षाएं आयोजित करा रहा है।

परीक्षा 20 मार्च से शुरू हो गईं हैं।
विश्वविद्यालय से संबद्ध शाहजहांपुर के आर्य महिला महाविद्यालय की छात्रा संध्या बीकॉम फाइनेंसियल सर्विस की छात्रा है। दो साल पहले उसके परीक्षाफल में यूएफएम आ गया था। इसकी वजह से वह आगे की परीक्षा नहीं दे सकी। अब उसका यूएफएम सही हो गया है। विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरवाना शुरू किया और परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया। इसके तहत प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होनी थीं। जब विश्वविद्यालय ने पाया कि बीकॉम फाइनेंसियल सर्विस के तृतीय सेमेस्टर के लिए किसी भी छात्र ने परीक्षा फार्म नहीं भरा है तो फिर तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा न कराने का फैसला लिया गया। अचानक छात्रा ने लेट फीस के साथ परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया। नियम के तहत उसके पास परीक्षा देने का समय था। ऐसे में विश्वविद्यालय ने उसकी परीक्षा कराने के लिए फिर से शेड्यूल जारी किया। अब छात्रा 20 मार्च से परीक्षा देगी।