नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट सचिन और सहवाग के बिना अधूरी है। यह जोड़ी विश्व क्रिकेट की सर्वकालिक सफलतम ओपनिंग जोड़ी भी रही है। ये जब भी मैदान में होत थे तो विपक्षी टीम खौफ में होती थी। दर्शक भी इनकी बल्लेबाजी का भरपूर आनंद उठाते थे। आज शाम यह जोड़ी एक बार फिर मैदान में उतर रही है। मौका होगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का। रायपुर में होने वाल यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा, जहां इंडिया लीजेंड्स का मुकाबला इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम से होगा। इस सीरीज के तहत दोनों ही टीम एक-एक मैच खेल चुकीं हैं। दोनों ने ही बांग्लादेश को हराया। इंडिया लीजेंड्स ने 10 विकेट तो इंग्लैंड लीजेंड्स ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। पांच मार्च को हुए उस मुकाबले को इंडिया लीजेंड्स ने 11वें ओवर में ही 114 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीता था। मैच में वीरेंद्र सहवाग का तूफान आया था। 10 चौके और पांच छक्के से उन्होंने 35 गेंदों में 80 रन पीट दिए। सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सचिन ने भी 26 गेंदों में 33 रन बनाए, उनके लगाए पांच चौके से रायपुरवासी झूम उठे। आज फिर सचिन-सहवाग के फैन उनकी उसी विस्फोटक पारी का लुत्फ उठाने को बेकरारा हैं। टीम में युवराज सिंह, इरफान पठान, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल, आर विनय कुमार, नमन ओझा भी हैं। इसका प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स और रिश्ते सिनेप्लेक्स पर हो रहा है। वूट और जियो एप पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
सचिन-सहवाग आज फिर दिखेंगे मैदान पर, लगाएंगे चौके-छक्के, होगा धमाल
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











