राजू अनेजा, लालकुआ।
कोरोना में जहां अपने ही बेगाने नजर आ रहे हैं वहीं हमारे उत्तराखंड पुलिस के कई ऐसे जवान भी हैं जो 17 घंटे की कठिन ड्यूटी के बाद लोगों की जान बचाने के लिए रक्त तक का दान कर रहे हैं। यह उदाहरण पेश किया है हमारे लालकुआं कोतवाल और एसएसआई ने। दोनों ही जवानों ने एक मरीज की जान बचाने के लिए बुधवार को डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में रक्तदान किया। दोनों सपूतों की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।
नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाल संजय कुमार और एसएसआई रोहिताश सागर बुधवार को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे और रक्तदान किया। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि एक मरीज को रक्त की अति आवश्यकता थी। लेकिन ब्लड ग्रुप नही मिल रहा था। पता चला तो मेरा भी ब्लड ग्रुप मेल नहीं कहा रहा था, इस पर उन्होंने रक्तदान करके उससे संबंधित ब्लड ग्रुप की व्यवस्था कराई। कोतवाल संजय का कहना था कि संकट की इस घड़ी में जान बचाना बड़ी बात है। हम दूसरे को तड़पते देखकर अगर मुंह फेर रहे हैं तो यजी बहुत ही गलत कर रहे हैं, भगवान हमें माफ नहीं करेगा। इसलिए सभी को मिलकर मदद के हाथ बढ़ाने चाहिए, यह बहुत बड़ा पुण्य होगा। उन्होंने सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रुप से पालन करने और हमेशा अपने मुंह पर मास्क लगाकर रखने की अपील की है।