एनजे, नैनीताल : विश्व प्रशिद्ध सरोवरनगरी के युवा भाजपा विधायक संजीव आर्या हर रोज की तरह गुरूवार को भी क्षेत्र की जनता के बीच थे। जनता दरवार में जुटे नैनीताल के व्यापारियों ने विधायक को बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान कारोबार ठप होने के चलते कारोबारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। व्यापारियों ने मल्टीस्टोरी पार्किंग बनबाने का अनुरोध किया। व्यापारियों ने यह भी कहा कि उनके क्षेत्र के विधायक संजीव आर्या समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर रहते हैं। ऐसे में यह मांग पूरी होने से व्यापारियों को काफी लाभ होगा।
तल्लीताल स्थित अम्बेडकर भवन में आयोजित जनता दरवार में तल्लीताल के व्यापारियों ने कहा कि यहां की अधिकतर व्यापारिक गतिविधियां पर्यटकों के भरोसे है। पर्यटकों की आवाजाही इस बार नहीं के बराबर है। कोरोना संक्रमण के चलते रहा सहा कारोबार भी प्रभावित हो गया है। उन्होंने कहा कि तल्लीताल क्षेत्र में मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाए। तल्लीताल से जू तक प्रस्तावित रोपवे का निर्माण जल्द किया जाए, बाजार को पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएं। विधायक संजीव आर्या ने व्यापारीगण की समस्याओं का जल्द समाधान करने का भरोसा दिया। कहा कि वह डीएम से इस पर रूपरेखा तैयार कर क्रियान्वयन करने को कहेंगे। इस दौरान नीरज जोशी, आनन्द बिष्ट, हेमंत रूवाली, राजेन्द्र मनराल, ममता जोशी, दया किशन, मोहन सिंह नेगी, कान्हा साह, पप्पू कर्नाटक, अरविंद पडियार, सुखदीप आनन्द, भय्यू सती, शमशाद हुसैन, विक्रम राठौर, भुवन लाल साह, कनक साह, युनुश सलमान आदि मौजूद रहे।
संजीव आर्या के जनता दरवार में व्यापारियों ने खोली उम्मीदों की पोटली
1
/
331
पिथौरागढ़: सेना में भर्ती के लिए युवाओं ने दांव पर लगाई जान, बस की डीगी में घुसे युवा, फिर..वीडीयो
हल्द्वानी: सास की 13वीं में गया था परिवार, लेकिन खुद के घर में हो गया काड़..!
हल्द्वानी: सेना की भर्ती में जा रहें युवाओं का छलका दर्द, इस हाल में बस स्टेशन में सैकड़ों युवा!
हल्द्वानी: यूट्यूबर सौरभ जोशी को मिली परिवार के एक सदस्य को मारने की धमकी! अब होगा यह..
हल्द्वानी में बहुओं की हरकत से रूठीं कई सास थाने में बोलीं- साहब बेटों के जाते ही बहुएं रोज..
हल्द्वानी: घर से स्कूल टूर पर 'फन सिटी' गई छात्रा, थोड़ी देर में घर लौटी लाश! मां बेसुध..VIDEO
1
/
331