स्कूटी सवार महिला का बैग लूटने वाला बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, बैग में मिला यह सबकुछ

217
खबर शेयर करें -

 

काशीपुर । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर स्कूटी सवार महिला का बैग छीनकर भागने वाले उचक्के को पकड़ कर जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि गुरुवार को को अनुजा अग्रवाल पत्नी पंकज अग्रवाल निवासी ओझान स्ट्रीट, बूरा बताशा गली, काशीपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह 08 फरवरी 2021 को अपनी स्कूटी से अपने निजी कार्य से प्रकाश सिटी जा रही थी कि राजाराम तुलाराम स्कूल के गेट के पास एक व्यक्ति ने मोटर साईकिल पर जाते हुए उसे धक्का दिया। जिससे वह नीचे गिर गयी। इसी दौरान वह व्यक्ति मेरा बैग छीनकर भाग गया। बैग में उसका मोबाईल फोन व 5500 रुपये नकद तथा एलआईसी लैटर पैड व आधार कार्ड आदि की काॅपी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी जांच एसआई मनोज सिंह देव को सौंपी।

एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार एएसपी प्रमोद कुमार एवं सीओ काशीपुर के निर्देशन व थानाध्यक्ष आईटीआई विद्या दत्त जोशी के नेतृत्व मंे एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आज 12 फरवरी 2021 को अभियुक्त गौतम जुनेजा पुत्र अशोक जुनेजा निवासी जगदम्बा विहार, द्रोणासागर रोड, काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर को घटना में प्रयुक्त प्लेटना मोटर साईकिल नं. यूपी 21 ए जेड-7508 के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ पर बताया कि 08 फरवरी को स्कूटी सवार महिला से मैंने जो बैग छीना था। उसमें से मोबाईल व पावर बैंक व रुपये निकाल कर मैं अपने साथ ले गया था तथा बैग व कागजों को मैंने द्रोणासागर टीले के पास झाड़ियों में फेंक दिया था। रुपये मुझसे खर्च हो गये हैं।

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये गौतम जुनेजा के साथ टीले की दीवार के पास जाकर झाड़ियों से एक बैग बरामद किया गया। बैग के अन्दर एलआईसी का लैटर पैड जिसमें अनुजा अग्रवाल लिखा था व बीमा प्रस्ताव के साथ फोन विजिटिंग कार्ड व आधार कार्ड की प्रति बरामद किया गया तथा लूटा गया मोबाईल फोन बरामद किया गया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी, एसआई मनोज सिंह देव, कां. मुकेश कुमार तथा उमेश तोमकयाल शामिल थे।