पिछड़ी कालोनियों में विकाश की किरण बनीं एसडीएम ऋचा सिंह। कराई साफ-सफाई, सुधार की उम्मीद जगाई

301
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, राजू अनेजा।

लालकुआं। विगत कई महीनों से गन्दे जलभराव की समस्या से जूझ रहे नगीना कॉलोनी वासियों को उक्त समस्या का अति शीघ्र समाधान होने की उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी है।लालकुआं क्षेत्र की नवनियुक्त उपजिलाधकारी ऋचा सिंह ने तमाम अधिकारियों के साथ नगीना कॉलोनी पहुंचकर वहां पर हो रहे जलभराव का मुआयना किया तथा नरकीय जीवन भोग रहे नगीना कॉलोनी वासियों हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बताते चलें कि नगर से सटे नगीना कॉलोनी क्षेत्र में विगत कई माह से सड़कों पर गंदे पानी से जलभराव के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है नगीना कॉलोनी वासियों ने उक्त समस्या के समाधान को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों के आगे गुहार भी लगा चुके हैं परंतु आज तक उक्त समस्या का समाधान नहीं हो पाया था नगीना कॉलोनी में जलभराव की समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य मोहन सिंह बिष्ट में मौके पर पहुंचकर कॉलोनी वासियों का दुख दर्द समझा और उक्त समस्या के समाधान को लेकर लाल कुआं तहसील के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया था जिसको संज्ञान में लेते हुए लाल कुआं की नवनियुक्त उपजिलाधिकारी रिचा सिंह ने नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के जेई के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो सड़कों पर लबालब गंदा पानी देखते ही उनका पारा हाई हो गया। जिसके बाद उन्होंने तत्परता के साथ सेंचरी पल्प एंड पेपर मिल के सहयोग से गन्दे पानी के निकासी की तत्काल कराई व्यवस्था तथा लोक निर्माण विभाग के जेई को स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।लालकुआं में नवनियुक्त उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह की तेज तर्रार कार्यप्रणाली की क्षेत्रवासियों ने काफी सराहना व्यक्ति की।